विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2014

संसद का शीतकालीन सत्र 24 नवंबर से शुरू होने की संभावना

संसद का शीतकालीन सत्र 24 नवंबर से शुरू होने की संभावना
नई दिल्ली:

संसद का शीतकालीन सत्र 24 नवंबर से शुरू हो सकता है और करीब एक महीने तक चल सकता है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय मामलों पर कैबिनेट समिति की बैठक सोमवार को होनी है, जिसमें सत्र का कार्यक्रम तय किया जाएगा और राष्ट्रपति को सिफारिश भेजी जाएगी।

आमतौर पर शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर तक चलता है। उक्त समिति के सदस्यों में वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार तथा संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू हैं।

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और संसदीय कार्य राज्य मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तथा संतोष गंगवार समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसद सत्र, नरेंद्र मोदी सरकार, राजनाथ सिंह, संसद का शीतकालीन सत्र, Parliament Session, Narendra Modi Government, Winter Session Of Parliament
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com