विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2015

देश भर में गौवध पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश करेंगे : गृहमंत्री राजनाथ सिंह

देश भर में गौवध पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश करेंगे : गृहमंत्री राजनाथ सिंह
फाइल फोटो
इंदौर:

गौवध को 'अस्वीकार्य' करार देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भरोसा दिलाया कि सरकार देश भर में गायों की हत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए आम सहमति बनाने का हरसंभव प्रयास करेगी।

राजनाथ सिंह ने इंदौर में श्वेताम्बर जैन समुदाय के 'वृहद् साधु-साध्वी सम्मेलन' में कहा, 'इस देश में गौहत्या को स्वीकारा नहीं जा सकता। हम देश भर में गौहत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिये पूरी ताकत से कोशिश करेंगे और इस संबंध में आम सहमति बनाने को हरसंभव प्रयास करेंगे।'

उन्होंने जोर देकर कहा, 'गौवध पर रोक लगाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता पर किसी भी सूरत में सवालिया निशान नहीं लगाया जाना चाहिये। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने गौवंश के वध पर प्रतिबंध लगाने के लिए कड़ा कानून बनाया है। पिछले दिनों महाराष्ट्र में भी भाजपा की अगुवाई वाली सरकार ने गौ हत्या निरोधक कानून को लागू कर दिया है। हमने इस विधेयक को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजने में एक पल की भी देरी नहीं की।'

'वृहद् साधु-साध्वी सम्मेलन' के दौरान जैन संत आचार्य शिवमुनि ने गृहमंत्री से मांग की कि केंद्र सरकार संसद के जारी बजट सत्र में ऐसा विधेयक पेश करें, जिसमें गायों के साथ भैंसों के वध पर भी देश भर में कानूनी प्रतिबंध का प्रावधान हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, गौहत्या, गौहत्या पर रोक, गाय, Rajnath Singh, Cow, Cow Slaughter, Cow Slaughter Ban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com