विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2020

क्या 14 अप्रैल के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन? सरकार की तरफ से आया यह जवाब...

Coronavirus Lockdown: क्या 14 के बाद भी क्या लॉकडाउन (lockdown) जारी रहेगा. इसे लेकर अब सरकार की तरफ से रिएक्शन आया है.

क्या 14 अप्रैल के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन? सरकार की तरफ से आया यह जवाब...
Coronavirus Lockdown: कोरोना संकट को देखते हुए देश में 14 अप्रैल तक जारी है लॉकडाउन.
नई दिल्ली:

कोरोना संकट (Coronavirus) को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. यह आगामी 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. ऐसे में इस तरह से सवाल उठ रहे हैं कि 14 के बाद भी क्या लॉकडाउन (lockdown) जारी रहेगा. इसे लेकर अब सरकार की तरफ से रिएक्शन आया है. कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javedkar) से इस बाबत सवाल पूछ गए तो उन्होंने इसका जवाब दिया. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम हर मिनट दुनिया की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. राष्ट्रहित में निर्णय लिया जाएगा. सही समय आने पर इस बारे में फैसला लिया जाएगा और आपलोगों को जानकारी दे दी जाएगी. उन्होंने बताया कि अधिकारियों के कई समूह स्थिति का आंकलन कर रहे हैं. बता दें कि कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए गए जिसकी जानकारी प्रकाश जावड़ेकर ने दी.

बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि देश में जारी कोरोना संकट को देखते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सभी सांसद एक साल तक अपने वेतन में 30% तक कटौती करेंगे. इसके अलावा सांसद निधि भी 2 साल के लिए टाल दी गई है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सांसद निधि का पैसा भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जाएगा. जावड़ेकर ने बताया कि 1 अप्रैल 2020 से यह फैसला लागू होगा.

बता दें कि देश में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.सोमवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़े जारी किए गए जिनके अनुसार कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4281 पर पहुंच गई है, वहीं अब तक इस खतरनाक वायरस की वजह से 111 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 319  लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. बात करें पिछले 24 घंटों की तो इस दौरान 28 लोगों की मौत और 704 नए मामले सामने आए हैं. 

VIDEO: कोरोना पर बोले PM मोदी- ये लंबी लड़ाई, न थकना है और न हारना है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
क्या 14 अप्रैल के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन? सरकार की तरफ से आया यह जवाब...
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com