विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2013

दोषी पाए जाने पर सार्वजनिक जीवन छोड़ दूंगा : भास्कर जाधव

मुंबई: अपने बच्चों की भव्य शादियों को लेकर आयकर विभाग के जांच के घेरे में आए महाराष्ट्र के शहरी विकासमंत्री भास्कर जाधव ने मंगलवार को कहा कि अगर वह दोषी पाए गए तो सार्वजनिक जीवन छोड़ देंगे।

रत्नागिरी जिले के चिपलून के राकांपा विधायक ने कहा, ‘‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। अगर मैं दोषी पाया गया तो ना केवल मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा बल्कि सार्वजनिक जीवन भी छोड़ दूंगा।’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने शादी के लिए खानपान का अनुबंध राकेश शाह नाम के व्यक्ति को दिया था जिसका सिंचाई परियोजनाओं से कुछ लेना-देना नहीं है, जिसके आरोप कुछ लोगों ने लगाए हैं।

शादी पर हुए खर्च तीन परिवारों - उनका अपना परिवार, उनकी बहु का परिवार और उनके दामाद के परिवार ने वहन किया।

जाधव ने कहा कि उन्होंने शादी के लिए 15,000 लोगों को आमंत्रित किया था लेकिन इससे कही ज्यादा लोग शामिल हुए।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा जीवन एक खुली किताब है और मैं अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ अपने परिवार की खुशियां मनाना चाहता हूं क्योंकि मैं आज जो भी हूं उन्हीं की बदौलत हूं।’’ उन्होंने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार को शादी में हुए खर्च को लेकर उनकी आलोचना करने का अधिकार है।

जाधव ने कहा, ‘‘मैंने जो अनजाने में किया वह पवार के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं था और मैंने इसके लिए माफी मांगी है।’’

आयकर विभाग की तलाशी को लेकर उन्होंने कहा कि मीडिया ने शादी के समारोह को हाल के दिनों में सबसे खर्चीली शादी बताया था जिसे लेकर हो सकता है कि आयकर विभाग ने ऐसा किया, लेकिन ‘सच्चाई सामने आएगी।’ जाधव ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह राजनीतिक साजिश का शिकार बने हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इतना छोटा राजनीतिक कार्यकर्ता हूं कि कोई मेरे खिलाफ साजिश क्यों करेगा। सभी राजनेता मेरे बच्चों को अपना आशीर्वाद देने आए थे।’’ आयकर विभाग के एक दल ने मंत्री के होटल और चिपलून एवं कराड स्थित उनके घरों की कल तलाशी ली और उनका बयान दर्ज किया।

आयकर विभाग 13 फरवरी को चिपलून में जाधव के बेटे और बेटी की भव्य शादी में हुए भारी खर्च के बारे में सूचनाएं जुटा रहा है।

राकंपा ने कहा कि ऐसे समय में जब महाराष्ट्र सूखे और पानी की कमी का सामना कर रहा है, धूमधाम से हुई दोनों शादियां ‘सही नहीं’ हैं।

राकांपा प्रमुख और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने भी इसे लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि जब उन्होंने टेलीविजन पर शादी के फुटेज देखे तो उन्हें रात भर नींद नहीं आयी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, मंत्री के बेटे की शाही शादी, 50 हजार बाराती, शरद पवार, Sharad Pawar, दोस्त की कंपनी