दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नतीजों जो भी हों, उनकी पार्टी किसी को भी समर्थन नहीं देगी।
उन्होंने यह आरोप लगाया कि नतीजे घोषित होने के पूर्व ही कुछ राजनीतिक दल उनकी पार्टी के उम्मीदवारों पर डोरे डाल रहे हैं। उनका कहना है कि उनके तमाम उम्मीदवारों ने उन्हें बताया है कि फोन से उनसे संपर्क साधा जा रहा है। उन्होंने यह आरोप भाजपा की ओर इशारा करते हुए लगाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, विधानसभा चुनाव 2013, Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013, Delhi Assembly Elections 2013, Delhi Assembly Polls 2013, अरविंद केजरीवाल, Arvind Kejriwal, Vote Count, वोटों की गिनती