विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2013

उचित समय आने पर उद्योगपति का नाम लेंगे : गडकरी

उचित समय आने पर उद्योगपति का नाम लेंगे : गडकरी
नई दिल्ली:

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि वह 'उचित समय' आने पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच कथित तौर पर सौदा कराने वाले उद्योगपति का नाम जाहिर करेंगे।

गडकरी ने कहा, 'मैं इस राज को उचित समय पर उजागर करूंगा। कुछ बताने के लिए यह उचित समय नहीं है।' अपने आरोप पर कायम रहने वाले गडकरी ने दावा किया कि कांग्रेस और आप के बीच समझौता कराने वाले उद्योगपति का नाम पहले से ही लोग दिल्ली में जानते हैं।

उन्होंने हाल ही में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि दिल्ली के एक उद्योगपति ने केंद्र की सत्ता से भाजपा को दूर रखने के मकसद से कांग्रेस और आप के बीच सौदा कराया।

कांग्रेस और आप ने गडकरी पर निशाना साधते हुए चुनौती दी है कि वह अपने आरोप को लेकर सबूत पेश करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नितिन गडकरी, आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस से तालमेल, अरविंद केजरीवाल, होटल में डील, Nitin Gadkari, BJP, AAP Congress Pact, Arvind Kejriwal