विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2013

एफबीआई की मदद से दाऊद को लाने का भरोसा : सुशील शिंदे

सुशील कुमार शिंदे का फाइल फोटो

नई दिल्ली:

केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भरोसा जताया है कि सरकार एक दिन अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जरूर पकड़ लेगी। फिलहाल वह पाकिस्तान में रह रहा है।

पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने कहा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई की मदद से दाऊद को पकड़ने में कामयाब होंगे।

यही नहीं शिंदे ने मुंबई हमले के गुनाहगार हाफिज सईद पर भी कार्रवाई का भरोसा जताया और कहा कि पाकिस्तान पर अमेरिकी दबाव का असर जरूर होगा।

गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पूछा था कि 26/11 के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों शुरू नहीं हुई। मुंबई हमले का गुनाहगार हाफिज सईद आज भी पाकिस्तान में आराम से रह रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुशील कुमार शिंदे, दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद, Sushilkumar Shinde, Dawood Ibrahim