नीतीश कुमार बोले - लोगों को बताएंगे बिहार पैकेज की सच्चाई

नीतीश कुमार बोले - लोगों को बताएंगे बिहार पैकेज की सच्चाई

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार की फाइल फोटो

पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बहुत जल्द ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य के लिए घोषित '1.25 लाख करोड़ के पैकेज की सच्चाई' लोगों को बताएंगे।

नीतीश कुमार ने रविवार को यहां 19,499.13 करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के मौके पर यह बात कही। उन्होंने इशारों में कहा कि मोदी ने अपने विशेष पैकेज में कई हजार करोड़ की उन परियोजनाओं को भी शामिल कर लिया है, जो पहले से ही चल रही हैं। यहां तक कि जिन परियोजनाओं का लाभ दूसरे राज्यों को मिलने वाला है, उन्हें भी बिहार के विशेष पैकेज में डाल दिया गया है।

नीतीश ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा, 'हम बिहार के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बीते मंगलवार को आरा में बिहार के लिए प्रतीक्षित पैकेज का ऐलान किया था और कहा था कि इस राहत राशि से 'बिहार की सूरत बदल जाएगी।' बिहार बीजेपी के नेता इस विशेष पैकेज क ऐलान से काफी खुश हैं। उन्हें लगता है कि यह पैकेज विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की नैया पार लगा देगा।