विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2016

अखिलेश यादव ने कहा, 'सरकार में झगड़ा, परिवार में नहीं... कुछ फैसले मैंने खुद से लिए हैं'

अखिलेश यादव ने कहा, 'सरकार में झगड़ा, परिवार में नहीं... कुछ फैसले मैंने खुद से लिए हैं'
फोटो- यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव...
लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अपने चाचा और वरिष्‍ठ मंत्री शिवपाल यादव से अहम मंत्रालय छीने जाने और राज्‍य में सरकार पर काबिज़ यादव परिवार में कलह होने की गर्म चर्चाओं के बीच आज मुख्‍यमंत्री ने कहा कि 'परिवार में नेता जी की बात मानते हैं. नेताजी की बात कौन नहीं मानेगा. सरकार में कोई झगड़ा नहीं है. परिवार में नेताजी की बात सबसे ऊपर है'.

अखिलेश ने आगे कहा, 'मैंने कुछ फैसले अपने आप लिए हैं. कुछ फैसले नेताजी के कहने पर भी लिए हैं'. उन्‍होंने साफ किया कि जो झगड़ा दिख रहा है वो सरकार का है, परिवार का नहीं. कुछ बाहर के लोग इस मामले में दखलंदाजी कर रहे हैं. अगर बाहर के लोग दखल देंगे तो पार्टी कैसे चलेगी?

इससे पहले शिवपाल यादव ने कहा है कि ' मैं नाराज नहीं हूं. हम नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से बात करके आगे का फैसला लेंगे'. उन्‍होंने कहा कि 'नेताजी ने जो जिम्मेदारी दी उसे निभाया है. नेताजी जो निर्णय लेंगे उसे मानेंगे. मंत्रियों को हटाना सीएम का अधिकार है'. हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि किसी के साथ अन्‍याय नहीं होना चाहिए. शिवपाल दिल्ली जाकर मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर रहे हैं. इसी बीच अखिलेश यादव ने आज के अपने दो कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

दरअसल, बीते सोमवार को दो मंत्रियों की छुट्टी के बाद मंगलवार को सीएम अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव दीपक सिंघल की छुट्टी कर दी, जिन्‍हें शिवपाल यादव का खास माना जाता था. इसके कुछ देर बाद मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश यूनिट का अध्यक्ष बना दिया. मंगलवार रात को ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव से सारे अहम मंत्रालय- लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी), राजस्व और सिंचाई छीन लिए.

अखिलेश ने पीडब्ल्यूडी विभाग अपने पास रखा है. उन्होंने सिंचाई विभाग अवधेश प्रसाद को और राजस्व एवं सहकारिता विभाग बलराम यादव को दे दिया है. शिवपाल के पास इस समय भूमि विकास, जल संसाधन एवं समाज कल्याण विभाग रह गए हैं.

इससे पहले पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व से मुक्त कर दिया और यह जिम्मेदारी सूबे के कद्दावर मंत्री शिवपाल यादव को सौंप दी.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव की तरफ से दिल्ली में एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई. बयान में कहा गया है कि मुलायम सिंह यादव ने यूपी में शिवपाल को प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया है. बयान में कहा गया कि यूपी में शिवपाल के नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही अब तक सपा के प्रदेश अध्यक्ष भी थे. दरअसल, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को ही सूबे के मुख्य सचिव और शिवपाल के करीबी दीपक सिंघल को हटा दिया था. अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिवपाल की नाराजगी दूर करने के लिए ही मुलायम ने अब उन्हें यूपी सपा की कमान सौंपी है.

उधर, मुख्य सचिव पद से सिंघल को हटाने की कोई वजह नहीं बताई गई, लेकिन सपा के कुछ नेताओं का मानना है कि मुख्यमंत्री इस बात से खुश नहीं थे कि सिंघल सपा के राज्यसभा सदस्य अमर सिंह द्वारा दिल्ली में दिए गए रात्रिभोज में शामिल हुए थे। इस रात्रिभोज में अखिलेश शामिल नहीं हुए थे. मुलायम और सपा के कुछ अन्य शीर्ष नेता इस रात्रिभोज में शामिल हुए थे. (इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्‍तर प्रदेश, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, मुलायम सिंह यादव, यादव परिवार, दीपक सिंघल, Uttar Pradesh (UP), Akhilesh Yadav, Shivpal Singh Yadav, Mulayam Singh Yadav, Yadav Family, Deepak Singhal, UP Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com