विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2012

इस्तीफा नहीं दूंगा, गडकरी के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा : जेठमलानी

इस्तीफा नहीं दूंगा, गडकरी के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा : जेठमलानी
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी की कंपनियों में संदिग्ध निवेश को लेकर उनका इस्तीफा मांगने वाले बीजेपी के राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी ने कहा है कि वह बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, लेकिन पार्टी से इस्तीफा नहीं देंगे।

जेठमलानी ने कहा, अगर जरूरत पड़ी, तो मैं अकेले लडूंगा, बीजेपी जो भी निर्णय करे...मैं पार्टी से इस्तीफा नहीं दूंगा, क्योंकि मैं लड़ाई जारी रखना चाहता हूं। मैं क्यों इस्तीफा दूं? जेठमलानी से पूछा गया था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अभयदान से गडकरी को मिले जीवनदान के बाद क्या वह पार्टी से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं?

उन्होंने हालांकि इस बात का निर्णय बीजेपी पर ही छोड़ दिया कि गडकरी को अध्यक्ष पद पर बने रहने दिया जाए या नहीं और कहा, वे लोग सम्मानित व्यक्ति हैं? प्रेस में जो कुछ हो रहा है, वे वह सब सुन रहे हैं। निर्णय उनको लेना है। जेठमलानी ने बताया कि संघ के विचारक एस गुरुमूर्ति ने उनसे वादा किया है कि वह गडकरी की कंपनियों से जुड़े दस्तावेज एक नोट के साथ उन्हें भेजेंगे।

जेठमलानी ने कहा, उन्होंने यह भी वादा किया है कि वह जो भी सवाल पूछना चाहेंगे, गडकरी उनका जवाब देने को इच्छुक होंगे। वह मेरे पास आएंगे और मेरे सवालों का जवाब देंगे।

गडकरी का इस्तीफा मांगकर बीजेपी में हड़कंप मचा देने वाले जेठमलानी ने गुरुमूर्ति से मंगलवार शाम हुई अपनी बातचीत के बाद अपना रुख कुछ नरम किया। गुरुमूर्ति ने उन्हें यह आश्वस्त करने का प्रयास किया कि गडकरी पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राम जेठमलानी, नितिन गडकरी, बीजेपी अध्यक्ष, Ram Jethmalani, Nitin Gadkari, Sushma Swaraj, BJP