हरियाणा के पानीपत से विजय संकल्प रैली की शुरुआत कर मुख्यमंत्री भूपिंदर सिह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया।
लोकसभा चुनाव में हरियाणा में मिली करारी हार के बाद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती। पानीपत की रैली में प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। इस दौरान हुड्डा ने अपने साढ़े 9 साल की सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं और पहले की सरकारों से अपनी सरकार को बेहतर बताया।
रैली में मौजूद भारी भीड़ से उत्साहित हुड्डा ने कैथल में पीएम मोदी की सभा में हुई अपनी हूटिंग पर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यह उनका नहीं हरियाणा की जनता का अपमान था। इसके साथ ही उन्होंने इस अपमान का बदला वोट की चोट से लेने की बात कही।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं