विज्ञापन
This Article is From May 13, 2013

महाराष्ट्र : भतीजे से प्रेम किया, पति को पीटकर मार डाला

ठाणे: पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी तथा उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस इंसपेक्टर एपी भालेराव ने बताया कि ठाणे जिले के डोंबीवली में रहने वाले इस दंपति के बीच आए दिन झगड़ा होता था, क्योंकि पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। साथ ही पति अपनी पत्नी और अपने भतीजे के बीच रिश्तों पर भी आपत्ति जताता था।

भालेराव ने बताया कि सुबह महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सादिक शेख (35) पर लोहे की छड़ों से हमला किया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पत्नी तारा (30) और उसके भतीजे शाहनवाज हुसैन (35) को आज सुबह गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पति की हत्या, पत्नी ने की हत्या, महाराष्ट्र, अवैध संबंध, Wife Kills Husband, Husband Murder, Maharashtra