विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2014

आखिर पीएमओ को क्यों देनी पड़ी सफाई, क्या है पूरा माजरा...?

मीडिया से मुखातिब गृहमंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कुछ अफवाहों को देशहित के खिलाफ करार दिया है। प्रधानमंत्री के दफ्तर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि कुछ केंद्रीय मंत्रियों पर बदनीयती से झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

पीएमओ ने मंत्रियों पर ही नहीं, गृहमंत्री के बेटे पर भी लगे आरोप का खंडन कर डाला। बयान में कहा गया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। पीएमओ ने इसे सरकार की छवि बिगाड़ने की कोशिश और देशहित के खिलाफ बताया। लेकिन राजनाथ सिंह के मामले में पीएमओ की इस सक्रियता से कई सवाल पैदा हो गए हैं, क्योंकि पीएमओ खंडन तो कर रहा है, लेकिन किन आरोपों का यह साफ नहीं है।

सवाल यह है कि आखिर पीएमओ को कुछ अफवाहों का खंडन करने की जरूरत क्यों महसूस हुई? कुछ केंद्रीय मंत्रियों पर वे आरोप कैसे हैं, जिनका पीएमओ जिक्र कर रहा है। राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह पर कौन से आरोप हैं, जिन्हें पीएमओ झूठ बता रहा है। सवाल यह भी है आखिर इन झूठे आरोपों के पीछे कौन है?

क्या वाकई ये अफवाहें इतनी मजबूत हैं कि उनसे देश के हितों को खतरा है? ये अफवाहें फैला कौन रहा है? इन सारे सवालों से पैदा होने वाला आखिरी संदेह यह है कि क्या यह सरकार के अंदर का झगड़ा तो नहीं है...

दिलचस्प यह है कि पीएमओ का बयान आने से कुछ ही देर पहले राजनाथ सिंह मीडिया के सामने आए और कहा कि उन पर लगे आरोप साबित हुए, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, पंकज सिंह, राजनाथ सिंह पर आरोप, नरेंद्र मोदी सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय, गृहमंत्री, Rajnath Singh, Pankaj Singh, Rajnath Singh's Son, PMO, Narendra Modi Government