सियाचिन में हिमस्खलन के बाद बचाव अभियान में जीवित मिला जवान
नई दिल्ली:
सियाचिन ग्लेशियर में मौत को मात देने वाले लांस नायक हनुमंतप्पा अब ज़िंदगी की जंग लड़ रहे हैं। अगले 24 से 48 घंटे बेहद अहम बताए गए हैं। हनमुंतप्पा अभी कोमा में हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी किडनी और लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा है। साथ ही उन्हें निमोनिया भी है। सदमा और लो ब्लड प्रेशर का असर भी दिख रहा है।
मंगलवार की शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में रिसर्च एंड रेफ़रल अस्पताल के डॉक्टर ने अगले 24 से 48 घंटे बेहद अहम बताए हैं। देश के अलग अलग हिस्सों में हनुमंतप्पा के जल्द ठीक होने के लिए दुआ की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और थल सेना प्रमुख ने अस्पताल जाकर हनुमंतप्पा का हाल चाल जाना है। उनका परिवार भी दिल्ली पहुंच गया है।
लांस नायक हनुमंतप्पा के जल्द स्वस्थ होने की कामना देश भर में हो रही है। उनके लिए अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, हमारी प्रार्थना उसके साथ हैं जो मुश्किल हालातों में हमें बचाए रखते हैं और देश की सेवा करते हैं। लांस नायक हनुमंतप्पा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ करें।
वहीं, सचिन ने भी ट्वीट कर लिखा कि मेरी दुआएं लांस नायक हनुमंतप्पा के साथ हैं। वो एक दिलेर योद्धा है। इस हादसे में जान गंवाने वाले सैनिकों को मेरा नमन।
मंगलवार की शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में रिसर्च एंड रेफ़रल अस्पताल के डॉक्टर ने अगले 24 से 48 घंटे बेहद अहम बताए हैं। देश के अलग अलग हिस्सों में हनुमंतप्पा के जल्द ठीक होने के लिए दुआ की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और थल सेना प्रमुख ने अस्पताल जाकर हनुमंतप्पा का हाल चाल जाना है। उनका परिवार भी दिल्ली पहुंच गया है।
लांस नायक हनुमंतप्पा के जल्द स्वस्थ होने की कामना देश भर में हो रही है। उनके लिए अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, हमारी प्रार्थना उसके साथ हैं जो मुश्किल हालातों में हमें बचाए रखते हैं और देश की सेवा करते हैं। लांस नायक हनुमंतप्पा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ करें।
T 2140 - We pray for him that protects us in extreme circumstances and serves his country .,PRAYERS FOR L/N HUNUMANTHAPPA and his recovery
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 9, 2016
वहीं, सचिन ने भी ट्वीट कर लिखा कि मेरी दुआएं लांस नायक हनुमंतप्पा के साथ हैं। वो एक दिलेर योद्धा है। इस हादसे में जान गंवाने वाले सैनिकों को मेरा नमन।
Praying for Lance Naik Hanumanthappa. Fighter, braveheart. Salute to the courageous soldiers who lost their lives in #SiachenAvalanche
— sachin tendulkar (@sachin_rt) February 9, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं