भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) ने टी-20 से संन्यास का ऐलान किया है. BCCI की ओर से उनकी इस घोषणा की पुष्टि भी कर दी गई है. टी-20 से संन्यास पर कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा, ''2006 से टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद अब मैं 2021 में होने वाले विश्व कप की तैयारी पर फोकस करना चाहती हूं. अपने देश के लिए विश्व कप जीतना मेरा सपना है और मैं इसके लिए अपना बेस्ट देना चाहती हूं. मैं बीसीसीआई को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं और भारतीय टी-20 टीम को शुभकामनाएं देती हूं'' मिताली राज ने 32 टी-20 मुकाबलों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें तीन टी-20 वर्ल्डकप 2012, 2014 और 2016 भी शामिल हैं. इतना ही नहीं साल 2006 में जब भारतीय महिला टीम ने डर्बी में अपना पहला टी-20 मैच खेला था, तब मिताली राज ही टीम की कप्तान थीं. मिताली ने महिला टी-20 में भारत की ओर 89 मैच में सबसे ज्यादा 2364 रन बनाए हैं.
मिताली राज से जुड़ी 10 बातें
- मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ. 36 साल की मिताली वनडे में टीम इंडिया की कप्तान हैं.
- मिताली ने 'भरतनाट्यम' नृत्य में ट्रेंनिग प्राप्त की है और अनेक स्टेज कार्यक्रम किए हैं. क्रिकेट के कारण वह अपनी भरतनाट्यम् नृत्य कक्षाओं से बहुत समय तक दूर भी रहीं.
- उनके पिता डोराई राज इंडियन एयरफोर्स में अधिकारी थे. उन्होंने मिताली को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयत्न किया.
- मिताली राज ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 1999 में पहली बार भाग लिया. यह मैच मिल्टन कीनेस, आयरलैंड में हुआ था जिसमें मिताली ने नाबाद 114 रन बनाए.
- उन्होंने 2001-2002 में लखनऊ में इंग्लैंड के विरुद्ध प्रथम टेस्ट मैच खेला. मिताली जब पहली बार अंतराराष्ट्रीय टेस्ट मैच में शामिल हुईं तो जीरो पर आउट हो गई.
- 17 अगस्त 2002 को 19 साल की उम्र में अपने तीसरे टेस्ट में उन्होंने करेन रोल्टन के 209 के विश्व के सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर के रिकॉर्ड को 214 रनों के साथ तोड़ा.
- मिताली राज भारत की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी है जिन्होंने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2 हजार या इससे ज्यादा रन बनाये.
- वह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रनों को पार करने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं.
- मिताली वनडे में लगातार सात अर्धशतक बनाने वाली अकेली महिला खिलाड़ी हैं.
- उन्हें 2015 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. मिताली को 2004 में 'अर्जुन पुरस्कार' दिया गया था.