
आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी और सपा नेता मुलायम सिंह यादव के पोते के विवाह समारोह में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
पीएम मोदी ने नीतीश का अभिवादन किया और दोनों नेताओं के बीच कुछ देर तक बातचीत भी हुई। देर रात नीतीश कुमार वित्तमंत्री अरुण जेटली के घर पहुंचे जहां दोनों ने साथ डिनर किया। इससे पहले 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के मद्देनजर नीतीश और जेटली के बीच चर्चा हुई।
नीतीश कुमार ने रविवार को चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली थी। अपने पूर्ववर्ती जीतन राम मांझी की जगह लेने के लिए नीतीश को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।
नीतीश ने आरोप लगाया था कि पार्टी से बगावत करने वाले मांझी के प्रकरण की स्क्रिप्ट पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी द्वारा लिखी गई थी। लेकिन अपने शपथग्रहण से पहले नीतीश ने एनडीटीवी के लिए एक्सक्लूसिव आलेख में लिखा था कि बिहार के हित में वह पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां माना जा रहा है कि मुकाबला बीजेपी बनाम नीतीश का ही होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं