विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2015

जब नेहरू-गांधी का उदाहरण दिया अटार्नी जनरल ने

जब नेहरू-गांधी का उदाहरण दिया अटार्नी जनरल ने
अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी (फाइल फोटो)।
नई दिल्ली: हरियाणा पंचायत चुनाव के मामले में राज्य सरकार के नियमों को सही ठहराने के लिए अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के साथ-साथ देश के बंटवारे का उदाहरण दिया।

मामला हरियाणा में पंचायत चुनाव के लिए नियम बदलने का
कोर्ट के सवाल उठाने पर कि हरियाणा में पंचायत चुनाव के लिए नियम क्यों बदले गए, राज्य की ओर से पेश एजी वे दलील दी कि देश को आजाद हुए 65 साल बीत चुके हैं। हरियाणा एक प्रोग्रेसिव स्टेट है और कभी न कभी तो शुरुआत करनी ही होगी। रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि गांधी जी देश के बंटवारे के खिलाफ थे। नेहरू ने उन्हें समझाया कि बंटवारे के बिना देश को आजाद नहीं कराया जा सकता। हम पहले ही 60 साल से ज्यादा उम्र के हो चुके हैं। ऐसे में आगे आजादी देख पाएंगे या नहीं, यह कहना मुश्किल है। इसके बाद महात्मा गांधी बंटवारे को राजी हुए और देश आजाद हुआ। एजी ने कहा कि और इसके बाद एक नई शुरुआत हुई। इसी तरह हरियाणा ने भी पंचायत चुनाव के लिए एक नई शुरुआत की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
लोग लंबी कतारों में लगे रहे और एक शख्स को iPhone 16 ऑनलाइन आर्डर से चंद मिनटों में मिल गया!
जब नेहरू-गांधी का उदाहरण दिया अटार्नी जनरल ने
एक देश, एक चुनाव इसी कार्यकाल में लागू करेंगे- मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर अमित शाह का बड़ा ऐलान
Next Article
एक देश, एक चुनाव इसी कार्यकाल में लागू करेंगे- मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर अमित शाह का बड़ा ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com