
एयर मार्शल अर्जन सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को व्हील चेयर से खड़े होकर श्रद्धांजलि दी थी (फाइल फोटो).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सेना का अनुशासन अंतिम सांस तक बरकरार रहा
पालम हवाईअड्डे पर सलामी दी थी और पुष्पचक्र अर्पित किया था
बीमारी के बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी को दी थी सलामी
पूर्व राष्ट्रपति कलाम का निधन होने पर उनका पार्थिव शरीर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विमान सी-130 सुपर हरक्यूलिस से शिलांग से पालम हवाईअड्डे पर लाया गया था. इस मौके पर तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर तथा तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने कलाम को श्रद्धांजलि दी.
VIDEO : मार्शल अर्जन सिंह नहीं रहे
इस मौके पर भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल अर्जन सिंह भी मौजूद थे और बीमारी के कारण व्हील चेयर पर बैठे थे. जब श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी बारी आई तो वे व्हील चेयर छोड़कर उठ खड़े हुए. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के पार्थिव शरीर को सलामी दी और फिर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं