विज्ञापन
This Article is From May 30, 2015

WhatsApp ग्रुप से हटाया तो एडमिन पर भाड़े के गुडों के जरिये चाकुओं से करवाया हमला

WhatsApp ग्रुप से हटाया तो एडमिन पर भाड़े के गुडों के जरिये चाकुओं से करवाया हमला
ठाणे: व्हाट्सऐप पर ग्रुप बनाने वाले एक युवक को दो लोगों को ग्रुप से हटाना बहुत महंगा पड़ गया। व्हाट्सऐप पर ग्रुप से हटाए गए दोनों युवकों ने भाड़े के गुंडों से ग्रुप एडमिन पर चाकुओं से हमला करवा दिया। पुलिस ने शनिवार को मामले की जानकारी दी।

जांचकर्ताओं के मुताबिक, कपड़ा व्यापारी बंटी कुरसीजा व्हाट्सऐप पर जय हो नाम से एक ग्रुप चलाता था। इस ग्रुप में अनिल मुखी और नरेश रोहेरा नाम के दो अन्य लोग अभद्र और अश्लील संदेश पोस्ट किया करते थे।

खुरसीजा द्वारा कई बार चेतावनी देने के बाद भी उन्होंने अपनी गतिविधियां जारी रखीं जिसके बाद ग्रुप एडमिन खुरसीजा ने उन्हें जय हो से डिलीट कर दिया। इस बात से नाराज अनिल और नरेश ने कुरसीजा को धमकी दी और उससे लेन-देन के एक पुराने मामले को उठाया।

जब कुरसीजा ने उनकी धमकियों के सामने न झुकने की बात कही तो उन्होंने बाबू गायकवाड़ और बाबल्या को रुपये देकर उसकी दुकान पर अनिल का बकाया मांगने के लिए भेजा।

पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात जब कुरसीजा ने जब उन्हें बकाया देने से मना कर दिया तो गायकवाड़ और बाबल्या उसकी दुकान में घुस गए और चाकू से उस पर हमला कर दिया।

दुकान में लगे सीसीटीवी से मिली फुटेज के आधार पर पुलिस ने हमला करने वाले गुंडों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनों हमलावरों ने पुलिस को पूरा मामला बताया, जिसके बाद पुलिस ने अनिल और नरेश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि हमले के बाद कुरसीजा को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्हाट्सऐप, व्हाट्सऐप ग्रुप, ग्रुप एडमिन, ग्रुप एडमिन पर हमला, ठाणे, WhatsApp, WhatsApp Group, Thane