विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2016

राष्ट्रभक्ति के नारे अप्रासंगिक हैं जब महिलाओं से दुष्कर्म जारी हो :महिला आयोग अध्यक्ष

राष्ट्रभक्ति के नारे अप्रासंगिक हैं जब महिलाओं से दुष्कर्म जारी हो :महिला आयोग अध्यक्ष
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: ‘जयहिंद-भारत माता की जय’ नारे के विवाद के बीच राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा है कि यह विवाद पूरी तरह गैरप्रासंगिक है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं से बलात्कार बदस्तूर जारी है। भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित एक परिचर्चा में कुमारमंगलम ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आप सरकार पर निशाना साधा।

भाजपा की सदस्य कुमारमंगलम ने कहा, ‘‘हो सकता है कि मैं जो कह रही हूं, वह भड़काऊ हो.. :लेकिन: जय हिंद बनाम भारत माता की जय की बहस मेरे लिए बिल्कुल गैर प्रासंगिक है। ’’ उन्होंने सवालिये लहजे में कहा, ‘‘दिल्ली में महिलाओं से बलात्कार बदस्तूर जारी है, दिल्ली में महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकायत करने से डरती हैं,  होली के दिन उन्हें सड़कों पर सुरक्षित पर सुरक्षित जाने को लेकर मन में चिंता बनी रहती है, क्या यही विकास है?’’ भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, तृणमूल कांग्रेस नेता दिनेश त्रिवेदी, आप नेता आशुतोष ने भी परिचर्चा में हिस्सा लिया।


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com