यह ख़बर 13 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

संसद में जो हुआ, वह 'कांग्रेस का ड्रामा' था : सुषमा स्वराज

नई दिल्ली:

विवादास्पद तेलंगाना विधेयक पेश किए जाने के समय लोकसभा में कुछ सदस्यों द्वारा सदन में स्प्रे छिड़के जाने और माइक आदि तोड़े जाने की अभूतपूर्व घटना को 'शर्मनाक' और 'कांग्रेस का ड्रामा' करार देते हुए भाजपा ने कहा कि ऐसी अराजक स्थिति में सरकार को लेखानुदान मांगें पारित कराने के अलाव इस सत्र में और कुछ नहीं करना चाहिए।

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि संसद में आज जो कुछ हुआ, वह आमचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस का ड्रामा था... भाजपा भविष्य में सरकार से किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं करेगी।

पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, लोकसभा में आज जो कुछ हुआ, वह कांग्रेस और सरकार के साथ पूरे संसद के लिए शर्मनाक है और ऐसी अराजक स्थिति में सरकार को लेखानुदान मांगें पारित कराने के अलावा इस सत्र में और कुछ नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह किसी को निलंबन या बाहर करने का सवाल नहीं है, बल्कि यह संसद में कामकाज का विषय है। हंगामे या अफरातफरी में पास कराना (विधेयक), यह कोई रास्ता नहीं है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com