विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2015

एक बार फिर पीएम मोदी पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल का हमला, उठाए US यात्रा पर सवाल

एक बार फिर पीएम मोदी पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल का हमला, उठाए US यात्रा पर सवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल तस्वीर)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर सवाल उठाया और कहा कि विदेशी निवेश की उम्मीद करने से पहले भारत को मजबूत बनाने की जरूरत है।

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा समाप्त हुई। अब यह सोचने का समय है कि उनकी विदेश यात्राओं से देश को क्या लाभ हुआ?"

सीएम केजरीवाल ने कहा, "अगर हम देश को मजबूत बनाते हैं, तो निवेश हमारी शर्तो पर मिलेगा। अन्यथा निवेशक अपने नियम हावी करने की कोशिश करेंगे। उदाहरण के तौर पर चीनियों ने पहले चीन का विकास किया और उसके बाद सभी उद्यम दिगज्जों में चीन में निवेश के लिए होड़ मच गई। इसलिए जरूरी है कि हम पहले भारत को मजबूत बनाने पर ध्यान दें।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, अमेरिका दौरा, Arvind Kejriwal, Narendra Modi, US Tour
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com