पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज अपनी चुप्पी तोड़ते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल के भड़काऊ भाषण को बड़ी भूल करार दिया लेकिन साथ ही यह भी कहा कि क्या वह इस बयान के लिए पाल की जान ले लें?
ममता ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'यह केवल गल्ती नहीं है। बड़ी भूल है। हमने जो भी जरूरी कदम थे, उठाए। यह व्यक्तिगत बयान है। आप क्या चाहते हैं? क्या में उन्हें मार दूं? मैं क्या कर सकती हूं? हम जो भी कर सकते हैं, अपनी नीति के जरिये ही कर सकते हैं।'
मुख्यमंत्री ने कहा कि पाल ने उनके कहने पर बिना शर्त माफी मांग ली है। उन्होंने कहा, 'माकपा, कांग्रेस और कुछ अन्य लोगों ने अतीत में बहुत कुछ कहा है। माकपा ने मेरे बारे में बहुत कुछ कहा। मैंने कभी आप लोगों (मीडिया) को उसके खिलाफ विरोध करते नहीं देखा। लेकिन यहां मैं विरोध करूंगी क्योंकि मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए।' ममता ने कहा, 'पार्टी ने तापस पाल को पहले ही आगाह कर दिया है। हम इस बयान की निंदा करते हैं।'
जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि वह पाल के बयान को किस तरह देखती हैं तो उन्होंने कहा, 'यह अपमानजनक है। पार्टी इसका समर्थन नहीं करती। पार्टी की छवि खराब करने वाली ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल लोगों का पार्टी समर्थन नहीं करती।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं