विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2012

पश्चिम बंगाल में तूफान में नौ लोगों की मौत

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कई जिलों में आज आंधी तूफान और ओलावृष्टि के कारण नौ लोगों की मौत हो गयी।

अधिकारियों ने आज बताया कि मुर्शीदाबाद में अलग अलग स्थानों पर वज्रपात से चार किसानों की मौत हो गयी। ये अपने खेतों में काम कर रहे थे।

दक्षिणी 24 परगना जिले के गोसाबा में दो व्यक्ति भी वज्रपात की चपेट में आने से मारे गए। इनकी पहचान रीता मंडल (70) और सनाथ मिस्त्री (65) के रूप में हुइ है।

जिले के गोसाबा, केनिंग तथा बसंती ब्लाक ओलावृष्टि से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। तूफान के कारण सड़कों पर पेड़ गिर गए जिससे कई मार्ग बंद हो गए। ओलावृष्टि के कारण फसलों तथा झोपड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।

उत्तरी 24 परगना जिले के बारासात में भी वज्रपात से 30 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी। माल्दा जिले के इंग्लिश बाजार में बीती रात एक महिला वज्रपात की चपेट में आकर मारी गयी। चंचोल में भी एक अन्य व्यक्ति की ओलावृष्टि में मौत हो गयी।

कल पर्वतीय दार्जिलिंग में बेमौसम हिमपात और ओलावृष्टि हुई थी जबकि कोलकाता और उसके आसपास के जिलों में भारी हुई थी जिसकी वजह से पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
West Bengal Hurricane, 9 Dead, बंगाल में तूफान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com