विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2018

ध्यान दें, गाड़ी चलाते समय फोन पर बात की तो आपका लाइसेंस रद्द कर देगी राज्य सरकार

‘निर्देश के अनुसार, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करते हुए पाये जाने पर चालकों का लाइसेंस तत्काल रद्द कर दिया जाएगा. हम लोग उस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सबूत के तौर पर सीसीटीवी कैमरों का भी इस्तेमाल करेंगे.’

ध्यान दें, गाड़ी चलाते समय फोन पर बात की तो आपका लाइसेंस रद्द कर देगी राज्य सरकार
ध्यान दें, गाड़ी चलाते समय फोन पर बात की तो आपका लाइसेंस रद्द कर देगी सरकार
कोलकाता: पश्चिम बंगाल परिवहन विभाग द्वारा जारी नये निर्देश के मुताबिक बंगाल सरकार गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करते हुए पाये जाने पर चालकों का लाइसेंस रद्द कर देगी. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘निर्देश के अनुसार, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करते हुए पाये जाने पर चालकों का लाइसेंस तत्काल रद्द कर दिया जाएगा. हम लोग उस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सबूत के तौर पर सीसीटीवी कैमरों का भी इस्तेमाल करेंगे.’

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है? अब देना पड़ सकता है ट्रेनिंग स्कूल का प्रमाणपत्र

यह कदम ऐसे समय में आया है जब पिछले महीने मुर्शिदाबाद जिले में एक बस चालक की लापरवाही से एक बस नहर में गिर गई, जिसमें 43 लोगों की जान चली गई.


VIDEO- कार ड्राइविंग सिम्युलेटर के जरिए बंद कमरे में होगा ड्राइविंग टेस्ट

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों की तस्वीरों को लोग सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर सकेंगे.

इनपुट- भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com