जिस समय यह विस्फोट हुआ, घर में कोई नहीं था. गांववालों ने मिलकर आग पर काबू पाया (प्रतीकात्मक चित्र)
बीरभूम:
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक गांव में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता का घर अज्ञात परिस्थितियों में हुए एक विस्फोट में उड़ गया. पुलिस ने बताया कि लोकपुर पुलिस थाना क्षेत्र के बाराबन गांव में स्थित शेख आइनस का घर बुधवार की सुबह करीब सात बजे हुए विस्फोट में नष्ट हो गया.
यह भी पढ़ें: बीरभूम : एक घर में हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत
पुलिस विस्फोट की वजह का पता लगा रही है और इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह किसी बम से हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि विस्फोट रसोई गैस के सिलिंडर के उड़ने से हुआ. वे विस्फोट की आवाज सुनने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और घर में लगी आग बुझाने में लग गए.
जिले के पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसके बाद जल्द ही बहुत सारे पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
(इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: बीरभूम : एक घर में हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत
पुलिस विस्फोट की वजह का पता लगा रही है और इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह किसी बम से हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि विस्फोट रसोई गैस के सिलिंडर के उड़ने से हुआ. वे विस्फोट की आवाज सुनने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और घर में लगी आग बुझाने में लग गए.
जिले के पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसके बाद जल्द ही बहुत सारे पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं