कोरोनायवायरस (Coronavirus) के रोकने के लिए तरह-तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. इस दौरान, कुछ अजीबो-गरीब मामले भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल में सामने आया है. यहां राज्य सरकार के एक मंत्री कोरोनावायरस से बचाने वाला 'रक्षा कवच' पहनकर लोगों से कोरोनावायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं. इसका घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह एक सफेद रंग का एक सूट पहने हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल सरकार में राज्य मंत्री स्वप्न देवनाथ प्रोटेक्टिव सूट (Protective Gear) पहनकर लोगों से लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं ताकि कोरोनावायरस महामारी को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने अपने कंधे पर एक माइक्रोफोन लटकाया हुआ है और माइक से बोल-बोलकर लोगों से घर में रहने का आग्रह किया. यह घटना पश्चिम बंगाल के बुर्दवान जिले के लॉर्ड कर्जन गेट इलाके की है.
#WATCH West Bengal Minister Swapan Debnath wearing protective gear urges citizens to stay at home during lockdown to prevent the spread of #Coronavirus, at Lord Curzon Gate area of Burdwan (29.03) pic.twitter.com/FGPu9u8jmg
— ANI (@ANI) March 30, 2020
कोरोनावायरस से लड़ने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने तीन हफ्तों के लिए देशभर में लॉकडाउन का ऐलान करते हुए लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की थी. उन्होंने देश की जनता से आग्रह किया है कि जब तक जरूरी न हो कोई भी अपने घर से नहीं निकले. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोनावायरस के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. अब तक कोरोना संक्रमण के 1071 मामले सामने आए हैं. इस बीमारी से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 100 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक ठीक भी हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं