विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2015

WEF ने स्मृति ईरानी को युवा विश्व नेता नामांकित किया

WEF ने स्मृति ईरानी को युवा विश्व नेता नामांकित किया
स्मृति ईरानी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को युवा वैश्विक नेता (यंग ग्लोबल लीडर) नामांकित किया है। मंच का कहना है कि ईरानी 'एक फास्ट फूड रेस्त्रां में फर्स पर पोंछा लगाने के काम से शुरुआत कर देश के शीर्ष राजनेताओं में से एक बन गई हैं।'

मंच ने बीते सालों में जिन हस्तियों को यंग ग्लोबल लीडर नामांकित किया है उनमें ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, अलीबाबा ग्रुप के प्रमुख जैक मा, याहू सीईओ मेरिसा मेयर, गूगल के प्रमुख लैरी पेज, इतालवी प्रधानमंत्री मातियो रेंजी शामिल हैं।

मंच ने 2015 के लिए 187 यंग ग्लोबल लीडर नामांकित किए हैं जिनमें 10 भारतीयों में गौरव गोगोई शामिल हैं। गौरव गोगोई सांसद व असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के बेटे हैं। मंच ने कहा है कि ये नेता 'उस समुदाय में शामिल हुए हैं जो कि दस साल पहले उसकी शुरुआत से महत्वपूर्ण रूप से बढ़ रहे हैं।' इसमें ईरानी के बारे में कहा गया है कि 'कभी वे एक फास्टफूड रेस्त्रां में पोंछा लगाती थीं, लेकिन उन्होंने भारत के एक प्रमुख राजनेता बनने तक की उपलब्धि हासिल की है। वे नरेंद्र मोदी सरकार में सबसे युवा सदस्य हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com