
Weather Forecast Update : अधिकतम तापमान मंगलवार को 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
दिल्ली में बीते 15 साल में फरवरी महीने में बुधवार सबसे गर्म दिन रहा. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह मौसम गर्म रहने के साथ ही उमस भरा रहा और हवा में आर्द्रता का स्तर 100 फीसदी तक दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
यह भी पढ़ें
Weather Updates: झारखंड, बंगाल समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, सौराष्ट्र-कच्छ में लू: जानें- अपने शहर के मौसम का मिजाज
Weather News Update: हरियाणा, राजस्थान और उप्र के इन इलाकों में बारिश के आसार, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
Weather Updates: दिल्ली में छाए रह सकते हैं बादल, UP-राजस्थान समेत देश के इन हिस्सों में बारिश के आसार, जानें अपने राज्य का हाल
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं हवा में आर्द्रता का स्तर 100 फीसदी दर्ज किया गया.' अधिकतम तापमान मंगलवार को 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में पिछली बार सबसे अधिक तापमान 2006 में दर्ज किया गया जब पारा 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा था. साल 2009 से 2020 के बीच फरवरी के महीने में सबसे अधिक पारा 2017 में 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी 2020 में अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, 2019 में 28.1 और 2018 में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)