विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2018

मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली में बरसात के साथ गरज रहे हैं बादल, पढ़ें- आज आपके राज्य का कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र सहित 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं दिल्ली में सुबह से बारिश का दौर जारी है. ​

मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली में बरसात के साथ गरज रहे हैं बादल, पढ़ें- आज आपके राज्य का कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में कई जगहों पर तेज बारिश हो रही है.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार सुबह बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मध्य भाग और उससे लगे उत्तरी मध्य प्रदेश में ऊपरी चक्रवाती हवाओं का घेरा बनने के कारण राज्य में बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं, जिससे मौसम सुहावना है, वहीं कई स्थानों पर बौछारें भी पड़ी हैं.  मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र सहित 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं दिल्ली में सुबह से बारिश का दौर जारी है. ​

VIDEO: जब मसूरी के कैम्पटी फॉल में अचानक आया बाढ़ का पानी तो दिखी भयानक तस्वीर, फंसे 150 पर्यटक

4 सितंबर को मौसम का हाल
भारी बारिश : उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली
5 सितंबर को मौसम का हाल
भारी बारिश : मध्य प्रदेश, नगालैंड, ओडिशा, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा
6 सितंबर को मौसम का हाल
भारी बारिश : अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम,त्रिपुरा
7 सितंबर को मौसम का हाल
भारी बारिश : अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा

...तो केरल में बाढ़ की तबाही रोकी जा सकती थी! मौसम विभाग ने किया बड़ा दावा

इस साल सामान्य रहा मानसून
इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून के बीते तीन महीनों के दौरान देश के आठ राज्यों को छोड़ कर अन्य राज्यों में बारिश का स्तर सामान्य रहा है. बारिश की कमी वाले राज्यों में हरियाणा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के अलावा पूर्वोत्तर के चार राज्य शामिल हैं, जबकि सिर्फ एक राज्य केरल में सामान्य से अधिक बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, एक जून से एक सितबंर तक पूरे देश में सामान्य से महज छह प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गयी है। विभाग ने इस अवधि के दौरान देश में बारिश का सामान्य स्तर 721.1 मिमी रहने का अनुमान व्यक्त किया था जबकि वास्तव में अभी तक 676.6 मिमी बारिश हुयी है.    
उत्तर प्रदेश : बारिश और बिजली गिरने से 24 घंटे में 16 की मौत​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com