राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी और उमस का कहर जारी है. दिल्ली में आज हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है, जिससे लोगों गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को सुबह गर्मी रही और इस दौरान न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से तीन डिग्री कम 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. सापेक्ष आर्द्रता 68 प्रतिशत रही. दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
राजस्थान में कई जगह पर हल्की से भारी बारिश
मानसून की गति धीमी पड़ने के बीच राजस्थान में शुक्रवार को कई जगह हल्के से मध्यम तो एक दो जगह भारी बारिश दर्ज की गई. हालांकि राज्य के कई हिस्से तेज गर्मी की चपेट में हैं जहां सबसे अधिक तापमान फलौदी में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में अनेक जगह मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम व भारी बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश झालावाड़ के पचपहाड़ में 103 मिमी दर्ज की गई.
राजस्थान में इन जगहों पर चल सकती हैं तेज हवाएं
पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी चौबीस घंटे में यानी आज अलवर, भरतपुर, बारां, दौसा, धोलपुर, झालावाड़, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, भीलवाड़ा, टोंक, बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन/ वज्रपात के साथ अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. हालांकि 29 जून के बाद राज्य में बारिश की गतिविधियां धीमी रहेगी.
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कब होगी मानसून की बरसात
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली और पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और राजस्थान को मानसून की बारिश के लिए जुलाई तक इंतजार करना होगा. आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से होकर गुजरती है. मौजूदा मौसम संबंधी स्थितियां और पूर्वानुमानों से संकेत मिलता है कि अगले सप्ताह तक दक्षिण-पश्चिम मानसून के राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के शेष हिस्सों में बढ़ने की संभावना नहीं है. बयान के मुताबिक, 30 जून तक उत्तर पश्चिम भारत के अलग अलग स्थानों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं