विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2013

छपरा मिड-डे मील हादसे पर बोले नीतीश, यह संयोग या लापरवाही नहीं

देश में पहली बार इतनी बड़ी घटना के बाद भी घटनास्थल पर न जाने पर सफाई देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सारे फ़ैसले मेरे स्तर पर हुए। इस पूरी घटना पर जो कुछ भी हो सकता था वह सब किया गया। इलाज पूरा होने तक सारे बीमार बच्चे सरकार की देखरेख में रहेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार के छपरा में मिड-डे मील हादसे में करीब दो दर्जन बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए और बोले कि यह एक दिल दहला देने वाली घटना है। देर से इस घटना पर मीडिया के सामने आने पर उनका कहना था कि वह शारीरिक रूप से लाचार थे। इससे पहले भी सरकार की ओर से मंत्रियों ने कहा था नीतीश कुमार के पैर में फ्रैक्चर के कारण प्लास्टर चढ़ा था।

देश में पहली बार इतनी बड़ी घटना के बाद भी घटनास्थल पर न जाने पर सफाई देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सारे फ़ैसले मेरे स्तर पर हुए। इस पूरी घटना पर जो कुछ भी हो सकता था वह सब किया गया। इलाज पूरा होने तक सारे बीमार बच्चे सरकार की देखरेख में रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे सिर्फ संयोग या लापरवाही से नहीं होते।

इस प्रकार की योजना में तमाम खामिया होने की बात कह नीतीश कुमार ने कहा कि ’योजना को और बेहतर बनाए जाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना पर दोषारोपण नहीं होना चाहिए।

नीतीश कुमार ने कहा कि घटना के बाद जांच के रास्ते में बाधा खड़ी की गई। साथ ही हादसे के शिकार गांव के विकास भी बात नीतीश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि इस गांव में एक नया हाईस्कूल खोला जाएगा। उनका यह भी कहना था कि गांव में हर व्यक्ति को सरकार की ओर जारी सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।


(इनपुट एनडीटीवी इंडिया से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, छपरा, विशाक्त भोजन, मिड-डे मील योजना, नीतीश कुमार, मध्याह्न भोजन, Bihar, Chhapra, Food Poisoning, Mid-day Meal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com