यह ख़बर 18 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

हेलीकॉप्टर सौदा : पीएम ने कहा, छिपाने को कुछ नहीं, संसद में चर्चा को तैयार

खास बातें

  • प्रधानमंत्री ने मनमोहन सिंह ने कहा, हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है... हम संसद में सभी मुद्दों का सामना करने के लिए तैयार हैं।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार इटली की कंपनी से 12 हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए किए गए 4,000 करोड़ रुपये के सौदे में कथित भ्रष्टाचार को लेकर संसद में विस्तृत चर्चा कराने के लिए तैयार है।

मनमोहन सिंह ने कहा, हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है... हम संसद में सभी मुद्दों का सामना करने के लिए तैयार हैं।

दरअसल, विपक्ष का इरादा इस सौदे को लेकर भ्रष्टाचार के मामले में सरकार को निशाना बनाने का है। इससे पहले भी यूपीए सरकार पर अलग-अलग क्षेत्रों - टेलीकॉम से लेकर कोयले तक - में भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, जिससे सरकार लगभग लगातार निशाने पर रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उधर, भारत सरकार ने ब्रिटेन से संचालित होने वाली, लेकिन इटली के कंपनी समूह फिनमेकानिका के स्वामित्व वाली कंपनी ऑगस्टा वेस्टलैन्ड के साथ हुए इस हेलीकॉप्टर सौदे को रद्द करने की चेतावनी दी है। सीबीआई सौदे के इस पहलू की जांच कर रही है, कि चंडीगढ़, मॉरीशस, ब्रिटेन तथा ट्यूनीशिया की कंपनियों और बिचौलियों के जरिये किसी भारतीय को लगभग 350 करोड़ रुपये की दलाली दी गई थी या नहीं।