विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2013

हेलीकॉप्टर सौदा : पीएम ने कहा, छिपाने को कुछ नहीं, संसद में चर्चा को तैयार

हेलीकॉप्टर सौदा : पीएम ने कहा, छिपाने को कुछ नहीं, संसद में चर्चा को तैयार
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार इटली की कंपनी से 12 हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए किए गए 4,000 करोड़ रुपये के सौदे में कथित भ्रष्टाचार को लेकर संसद में विस्तृत चर्चा कराने के लिए तैयार है।

मनमोहन सिंह ने कहा, हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है... हम संसद में सभी मुद्दों का सामना करने के लिए तैयार हैं।

दरअसल, विपक्ष का इरादा इस सौदे को लेकर भ्रष्टाचार के मामले में सरकार को निशाना बनाने का है। इससे पहले भी यूपीए सरकार पर अलग-अलग क्षेत्रों - टेलीकॉम से लेकर कोयले तक - में भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, जिससे सरकार लगभग लगातार निशाने पर रही है।

उधर, भारत सरकार ने ब्रिटेन से संचालित होने वाली, लेकिन इटली के कंपनी समूह फिनमेकानिका के स्वामित्व वाली कंपनी ऑगस्टा वेस्टलैन्ड के साथ हुए इस हेलीकॉप्टर सौदे को रद्द करने की चेतावनी दी है। सीबीआई सौदे के इस पहलू की जांच कर रही है, कि चंडीगढ़, मॉरीशस, ब्रिटेन तथा ट्यूनीशिया की कंपनियों और बिचौलियों के जरिये किसी भारतीय को लगभग 350 करोड़ रुपये की दलाली दी गई थी या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑगस्टा वेस्टलैन्ड, वीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा, हेलीकॉप्टर सौदे पर प्रधानमंत्री, मनमोहन सिंह, AgustaWestland, PM On VVIP Chopper Deal, VVIP Chopper Deal, PM Manmohan Singh