बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
नई दिल्ली:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव के दौरान उनके प्रचार रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर को लुभाने से इनकार करते हुए सोमवार को कहा कि उन्होंने स्वयं उनके साथ काम करने की इच्छा जताई है।
जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा प्रशांत के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि प्रशांत, जो कि बिहार के ही निवासी हैं, की छह-सात महीने पहले उनसे हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने उनके साथ काम करने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद उन्हें काम में लगाया दिया गया। हमने 37 वर्षीय रणनीतिकार प्रशांत पर उनके बिहार वासी होने के कारण रुचि दिखाई है।
प्रशांत को दी गई जिम्मेवारी के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि वे अपना शुरुआती काम आरंभ कर चुके हैं।
वर्ष 2011 में संयुक्त राष्ट्र संघ में नौकरी छोड़कर आए प्रशांत, जिन्होंने स्वयं को सुशासन के लिए जिम्मेवार नागरिक (सीएजी) कहकर पेश किया था। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया में छवि चमकाने तथा बाद में पिछले लोकसभा चुनाव में उनकी मदद की थी।
जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा प्रशांत के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि प्रशांत, जो कि बिहार के ही निवासी हैं, की छह-सात महीने पहले उनसे हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने उनके साथ काम करने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद उन्हें काम में लगाया दिया गया। हमने 37 वर्षीय रणनीतिकार प्रशांत पर उनके बिहार वासी होने के कारण रुचि दिखाई है।
प्रशांत को दी गई जिम्मेवारी के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि वे अपना शुरुआती काम आरंभ कर चुके हैं।
वर्ष 2011 में संयुक्त राष्ट्र संघ में नौकरी छोड़कर आए प्रशांत, जिन्होंने स्वयं को सुशासन के लिए जिम्मेवार नागरिक (सीएजी) कहकर पेश किया था। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया में छवि चमकाने तथा बाद में पिछले लोकसभा चुनाव में उनकी मदद की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रशांत किशोर, मोदी के प्रचारक, नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुनाव 2014, Prashant Kishore, Modi's Campaigner, Nitish Kumar, Narendra Modi, Lok Sabha Polls 2014