विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2012

मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हैं : भाजपा

नई दिल्ली: रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी को लेकर यूपीए के प्रमुख घटक दल तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच रस्साकशी तेज होती देख भाजपा ने कहा है कि मध्यावधि चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है।

वरिष्ठ पार्टी नेता वेंकैया नायडू ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि मध्यावधि चुनाव को लेकर अटकलें सरकार की ओर से ही शुरू हुई हैं और भाजपा ने इन आशंकाओं को जन्म नहीं दिया। जब नायडू से पूछा गया कि क्या भाजपा मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है, तो उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी भी टर्म के लिए तैयार हैं।’’

इससे पहले पार्टी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कहा था कि राजग भविष्य में कुछ और दलों को अपने में शामिल कर और मजबूत होगा और वह मध्यावधि चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्यावधि चुनाव, भाजपा, बीजेपी, यूपीए सरकार, दिनेश त्रिवेदी, दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा, Mid Term Polls, BJP, UPA, Dinesh Trivedi, Dinesh Trivedi Resigns, Railway Minister
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com