विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2016

देखें : ...जब यूपी के डीजीपी ने खुद पर करावाया 'टेजर गन' का टेस्ट

देखें : ...जब यूपी के डीजीपी ने खुद पर करावाया 'टेजर गन' का टेस्ट
IPS एसोसिएशन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डीजीपी की इस हिम्मत की दाद दी है
लखनऊ: जम्मू-कश्मीर में पैलेट गन के इस्तेमाल को लेकर जारी बहस के बीच उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जावीद अहमद ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 'टेजर गन' का आघात अपने ऊपर लेकर सहयोगियों को चौंका दिया.

यहां देखें वीडियो

टेजर गन के प्रदर्शन के दौरान डीजीपी ने इसका असर जानने के लिए इसे खुद पर इस्तेमाल करने को कहा और उनके इस आदेश का पालन भी किया गया. टेजर गन बिजली का झटका देने वाली बंदूक है. इसके आघात से कुछ सेकेंड के लिए शरीर अकड़ जाता है. हालांकि इससे शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है. (आखिर ये टेजर गन है क्या? आइए जानें इसके बारे में 10 खास बातें)

जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शनकारियों पर पैलेट गन के इस्तेमाल को लेकर छिड़ी बहस के बीच प्रदेश पुलिस के मुखिया द्वारा टेजर गन का आघात जानने की इस हिम्मत की सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है.
आईपीएस एसोसिएशन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डीजीपी की इस हिम्मत की दाद दी है. ट्वीट में यह भी बताया गया है कि टेजर गन शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाती.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com