2 जनवरी को विश्वासमत से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि सरकार रहे या नहीं रहे, वह अगले 48 घंटे में लोगों के लिए अधिकतम अच्छा काम करना चाहते हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'कांग्रेस या भाजपा के बारे में आश्वस्त नहीं हूं। हमें कोई चिंता नहीं कि सरकार रहेगी या नहीं रहेगी। हम यह मानकर सरकार चला रहे हैं कि हमारे पास सिर्फ 48 घंटे हैं। हम इतने समय में लोगों के लिए अधिकतम अच्छे काम करना चाहते हैं।'
हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में उनका स्वास्थ्य तो ठीक हो सकता है, लेकिन ये महत्वपूर्ण 48 घंटे उनको नहीं मिलेंगे।
उन्होंने घोषणा की कि उनकी पार्टी के विधायक एमएस धीर दिल्ली विधानसभा में अध्यक्ष के पद के लिए आप की तरफ से उम्मीदवार होंगे।
केजरीवाल ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि भाजपा ने विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष पद को क्यों ठुकरा दिया जो सामान्य तौर पर सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य को बनाया जाता है।
उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि भाजपा ने क्यों ठुकरा दिया। मेरा मानना है कि आपको उनसे पूछना चाहिए।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं