विज्ञापन
This Article is From May 18, 2011

'मोस्ट वॉन्टेड सूची में गड़बड़ के लिए आईबी ज़िम्मेदार'

New Delhi: पाकिस्तान को सौंपी गई 50 सर्वाधिक वांछितों की सूची में ठाणे में रहने वाले वज़हुल कमर खान का नाम आ जाने की गड़बड़ी के लिए गृहमंत्रालय ने मुंबई पुलिस और आईबी को ज़िम्मेदार ठहराया है। इस बीच मामले में देश की किरकिरी होने के एक दिन बाद सीबीआई ने भी भगोड़ों की अपनी रेड कार्नर नोटिस की सूची से उसका नाम हटा लिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान को सौंपी गई 50 सर्वाधिक वांछितों की सूची में वज़हुल का नाम भी शामिल था, लेकिन बाद में उसके ठाणे में रहने की जानकारी मिली। सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि खान का नाम सर्वाधिक वांछितों की सूची में शामिल था, क्योंकि जांच एजेंसी को इस सूची से उसका नाम हटाने के लिए मुंबई पुलिस से कोई अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ था। बहरहाल, शुरुआती जांच में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा और महाराष्ट्र पुलिस की एटीएस को इस बात के लिए उत्तरदायी ठहराया गया कि उन्होंने खान की गिरफ्तारी के बारे में सीबीआई को नहीं बताया, ताकि उसके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वारंट रद्द किया जा सके। सूत्रों ने बताया कि खान की गिरफ्तारी के बारे में सीबीआई को सूचित किए जाने की जरूरत थी, जिस पर वह इंटरपोल के रेड कार्नर नोटिस को रद्द कर सकती थी। गौरतलब है कि खान को एटीएस ने पिछले साल मई में हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद अपराध शाखा ने 2003 के मुलुंड ट्रेन विस्फोटों में उसकी कथित भूमिका के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। एटीएस ने कुछ अन्य मामलों के सिलसिले में भी उसे गिरफ्तार किया था। सूत्रों ने बताया कि अपराध शाखा और एटीएस में से किसी ने भी सीबीआई या किसी अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी को रेड कार्नर नोटिस से खान का नाम हटाने के लिए सूचना नहीं दी। एटीएस प्रमुख राकेश मारिया और अपराध शाखा के प्रमुख हिमांशु रॉय से फोन और एसएमएस के जरिए संपर्क साधने की कोशिश बेनतीजा रही। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने इस बात का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि पाकिस्तान को सौंपी गई सूची में खान का नाम कैसे शामिल हो गया। पाकिस्तान को मार्च में सौंपी गई इस सूची में खान का नाम 41वें नम्बर पर था। इस सूची को पिछले हफ्ते सार्वजनिक किया गया था। इस सूची को महाराष्ट्र पुलिस, राष्ट्रीय जांच एजेंसी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के परामर्श से तैयार किया गया था। जांच के तहत विभिन चरणों के दौरान इस सूची को तैयार किए जाने में अपनाई गई पूरी प्रक्रिया की पड़ताल की जाएगी और खान का नाम शामिल करने में जिम्मेदार रहे अधिकारी का पता लगाया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वजहुल खान, मोस्ट वांटेंड, रेड कार्नर नोटिस, सीबीआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com