विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा, कोई समझौता नहीं : विनय कटियार

अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा, कोई समझौता नहीं : विनय कटियार
विनय कटियार (फाइल फोटो)
हाथरस: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुरुवार को परिवर्तन यात्रा में सांसद विनय कटियार ने उप्र की दशा सुधारने के लिए विकास की दिशा में चलने का आह्वान किया. रानी झांसी की वीर भूमि से चलकर परिवर्तन यात्रा 26वें दिन हाथरस पहुंची.

कटियार ने कहा, अयोध्या के अंदर राम जन्मभूमि पर राम का मंदिर बने यह हमारा संकल्प है. कोई भी सरकार आए या जाए, अयोध्या के अंदर राम का मंदिर बन कर रहेगा और कोई समझौता नहीं होगा. रामराज्य स्थापित होगा. ऐसा काम करने की जरूरत है, जिससे देश में समान नागरिक आचार संहिता लागू हो. सर्वोच्च न्यायालय का मत है कि देश में समान नागरिक आचार संहिता लागू होनी चाहिए.

कटियार ने कहा, भाषा के नाम पर हमारी भाषा उर्दू हो या हिन्दी हो, विभाजन नहीं होगा. तीन बार तलाक कह दिया और रिश्ता समाप्त हो गया, ऐसा मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. भाजपा की सरकार आने पर गुंडागर्दी पूरी तरह समाप्त करने का काम किया जाएगा. सबके लिए एक कानून होगा.

सांसद ने सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, प्रदेश में जनता का उत्पीड़न हो रहा है. उससे राहत मिलनी चाहिए. कल्याण सिंह सरकार ने प्रदेश में सबको न्याय व सब जगह विकास की गंगा बहाई थी. जब भाजपा का शासन चल रहा था तब विकास का काम तेजी से हो रहा था.

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष एसपी सिंह बघेल ने कहा, उप्र में परिवर्तन यात्रा निकालने की जरूरत पड़ी, क्योंकि उप्र का शासन जनविरोधी है. इसमें कोई सुरक्षित नहीं है. विकास के मामले में उत्तर प्रदेश 19वें नंबर पर है. उत्तर प्रदेश जीडीपी, शिक्षा, स्वास्थ, पानी, बिजली के मामले में पिछड़ा हुआ है. यह यात्रा सत्ता परिवर्तन के साथ साथ व्यवस्था परिवर्तन के लिए भी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा, विनय कटियार, अयोध्या, राम मंदिर, BJP, Vinay Katiyar, Ram Mandir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com