विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2011

हसन अली मामले में पांडे का कटा पत्ता

यूपी सरकार ने सूचना विभाग के प्रमुख सचिव विजय शंकर पाण्डे को कथित रूप से हसन अली से सम्बन्ध होने के मामले में उनके पद से हटा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सूचना विभाग के प्रमुख सचिव विजय शंकर पाण्डे समेत दो अफसरों के कथित रूप से हसन अली से सम्बन्ध होने के मामले में खुद को पूरी तरह अलग करते हुए उनको उनके पद से हटा दिया। प्रदेश के कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह ने कहा कि कुछ समाचार पत्रों और चैनलों पर पाण्डेय तथा एक आईपीएस अधिकारी जसवीर सिंह के हसन अली के सहयोगी अमलेन्दु पाण्डेय से सम्बन्ध होने की खबरों से यह भ्रम होता है कि इसका मुख्यमंत्री कार्यालय से भी सम्बन्ध है। यह बिल्कुल गलत और बेबुनियाद है। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पाण्डे को सूचना विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा सचिवालय प्रशासन के प्रमुख सचिव पद से हटाकर राजस्व परिषद लखनऊ में सदस्य के तौर पर तैनात कर दिया गया है। सिंह ने बताया कि यह मामला पाण्डे और सिंह का पूर्णतया निजी मामला है और प्रदेश सरकार को इस प्रकरण के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले से सम्बन्धित खबरों को मुख्यमंत्री कार्यालय से जोड़ा गया है, जो बिल्कुल गलत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हसन अली, विजय शंकर पांडे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com