विजय माल्या कांग्रेस के चहेते, यूपीए ने उन्हें कर्ज देने के लिए बैंकों पर दबाव बनाया : बीजेपी

विजय माल्या कांग्रेस के चहेते, यूपीए ने उन्हें कर्ज देने के लिए बैंकों पर दबाव बनाया : बीजेपी

विजय माल्या की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर कांग्रेस द्वारा केंद्र पर प्रहार करने के जवाब में बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि उद्योगपति 'कांग्रेस के चहेते' थे और पूर्ववर्ती यूपीए शासन पर आरोप लगाया कि कंपनी की खराब वित्तीय हालत के बावजूद एक बैंक पर उसे 3100 करोड़ रुपये का कर्ज देने का दबाव बनाया गया।

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'माल्या कांग्रेस के चहेते हैं। उनकी कंपनी (किंगफिशर एयरलाइन) जब बंद होने की कगार पर थी, तो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सुझाव दिया कि ऐसी निजी कंपनियों का सहयोग किया जाना चाहिए। सरकार ने बैंकों पर उन्हें 3100 करोड़ रुपये का पैकेज देने का दबाव बनाया।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उनके साथ किए गए 'सौदे' पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल में माल्या के खिलाफ 25 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि यूपीए सरकार के समय में उनके जब्त खातों को खोल दिया गया और उन्हें कर्ज दिया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)