उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज भोपाल दौरे पर, राज्यस्तरीय सम्मेलन में करेंगे शिरकत

उपराष्ट्रपति एम़ वेंकैया नायडू आज (रविवार) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज भोपाल दौरे पर, राज्यस्तरीय सम्मेलन में करेंगे शिरकत

उपराष्ट्रपति एम़ वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

खास बातें

  • उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज भोपाल दौरे पर
  • राज्यस्तरीय सम्मेलन में करेंगे शिरकत
  • भोपाल हवाई अड्डे से जम्बूरी मैदान के लिए रवाना होंगे
भोपाल:

उपराष्ट्रपति एम़ वेंकैया नायडू आज (रविवार) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं. वह इस दौरान महिला स्वसहायता समूहों के राज्यस्तरीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूर्व में हुए महिला सम्मेलनों में की गई घोषणाओं और उस पर हुए अमल का ब्योरा मांगा है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, उपराष्ट्रपति दोपहर 12.35 बजे भोपाल हवआईअड्डे पहुंचेंगे और वहां से जम्बूरी मैदान के लिए रवाना होंगे.

यह भी पढ़ें: जीवन पद्धति है हिंदुत्व, प्राचीन काल से चली आ रही है: उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू

उपराष्ट्रपति जम्बूरी मैदान में दोपहर 1.30 बजे से अपराह्न तीन बजे तक महिला स्वसहायता समूहों के सम्मेलन में शामिल होंगे. वह इसके दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. कांग्रेस के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बयान जारी कर मुख्यमंत्री चौहान पर पूर्व में महिलाओं से किए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया. 

VIDEO: राज्‍यसभा में उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू के चुटीले बयान
उन्होंने कहा कि 12 वर्ष के कार्यकाल में मुख्यमंत्री इस तरह के तीन बड़े महिला सम्मेलन कर चुके हैं, जिसमें कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा चुकी हैं लेकिन इन घोषणाओं पर कितना अमल किया गया. उन्हें इस बारे में भी बताना चाहिए.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com