कोलकाता:
विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार सिर्फ इमामों को ही नहीं, बल्कि हिन्दू साधु-संन्यासियों और बेरोजगार युवाओं को भी मासिक मानदेय दे।
इमामों को प्रतिमाह 2,500 रुपये का मानदेय देने के राज्य सरकार के फैसले का विरोध करते हुए विहिप ने इसके खिलाफ आंदोलन करने की बात कही।
विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि 'मुझे भी 2,000 रुपये दो' के नाम से शुरू किए जाने वाले इस आंदोलन में बेरोजगार युवाओं के हस्ताक्षर लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अब एक समुदाय विशेष को संतुष्ट करने की राजनीति नहीं करनी चाहिए। यदि इमामों को मानदेय मिल सकता है तो साधु-संन्यासियों की क्या गलती है? उन्हें भी मानदेय दिया जाना चाहिए।"
इमामों को प्रतिमाह 2,500 रुपये का मानदेय देने के राज्य सरकार के फैसले का विरोध करते हुए विहिप ने इसके खिलाफ आंदोलन करने की बात कही।
विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि 'मुझे भी 2,000 रुपये दो' के नाम से शुरू किए जाने वाले इस आंदोलन में बेरोजगार युवाओं के हस्ताक्षर लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अब एक समुदाय विशेष को संतुष्ट करने की राजनीति नहीं करनी चाहिए। यदि इमामों को मानदेय मिल सकता है तो साधु-संन्यासियों की क्या गलती है? उन्हें भी मानदेय दिया जाना चाहिए।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं