विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2017

'ओम पुरी तुम्हारे साथ की वो हंसी, मज़ाक, बहस हमेशा याद रहेगी...' - शबाना आज़मी

'ओम पुरी तुम्हारे साथ की वो हंसी, मज़ाक, बहस हमेशा याद रहेगी...' - शबाना आज़मी
ओम पुरी को पद्मश्री से नवाज़ा गया था (फाइल फोटो)
दक्षिण एशिया के महान अभिनेता और पद्मश्री ओम पुरी का शुक्रवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 66 साल के थे. ओम पुरी न सिर्फ बॉलीवुड सिनेमा, बल्कि पाकिस्तानी, ब्रिटिश और हॉलिवुड फिल्मों में भी अपनी बेमिसाल अदाकारी के लिए जाने जाते रहे. उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री की उपाधि दी गई और उन्होंने 'आरोहण' और 'अर्धसत्य' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया था.

ओमपुरी : उनकी चर्चित फिल्मों पर एक नज़र

फिल्मकार अशोक पंडित ने ट्विटर पर अपने करीबी मित्र ओम पुरी के निधन की जानकारी साझा की है.

 
प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी ओम पुरी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
 
फिल्मकार करण जौहर ने भी ओम पुरी के निधन पर दुख जताया है. (पढ़ें - सिस्टम से नाराज़ दिखते थे ओम पुरी)
 
ओम पुरी के करीबी दोस्त और उनके साथ कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुके अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा कि ' मैं उन्हें 43 सालों से जानता था. मेरे लिए वह हमेशा ही एक महान अभिनेता और एक उदार व्यक्तित्व रहेंगे. दुनिया को उन्हें ऐसे ही याद रखना चाहिए.' (पढ़ें - रेलवे ड्राइवर बनना चाहते थे ओम पुरी)

 
 
शबाना आज़मी, कमल हासन, अक्षय कुमार समेत सिनेमा की तमाम हस्तियां ओम पुरी को याद कर रही हैं.
 
ओम पुरी का जाना : सिनेमा से एक आम इनसान का चेहरा खो जाना


 
 

जाने भी दो यारों, अर्थसत्य, आक्रोश और पार जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले ओम पुरी को भारतीय सिनेमा के दर्शकों द्वारा भुला पाना नामुमकिन होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
'ओम पुरी तुम्हारे साथ की वो हंसी, मज़ाक, बहस हमेशा याद रहेगी...' - शबाना आज़मी
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com