विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2017

कांग्रेस के क़द्दावर नेता एसएम कृष्णा का पार्टी से मोहभंग, पार्टी छोड़ने का जताया इरादा

कांग्रेस के क़द्दावर नेता एसएम कृष्णा का पार्टी से मोहभंग, पार्टी छोड़ने का जताया इरादा
कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री एस एम कृष्‍णा (फाइल फोटो)
बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस.एम. कृष्णा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने के फैसले की जानकारी दी है. हालांकि अखिल भरतीय कांग्रेस समिति की तरफ से अभी उन्हें जवाब नहीं मिला है. एस.एम. कृष्णा तक़रीबन 6 दशकों से कांग्रेस से जुड़े रहे.

इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में भी उन्होंने राज्य मंत्री के तौर पर काम किया था. तक़रीबन 84 साल के कृष्णा मनमोहन सिंह सरकार में विदेश मंत्री के तौर पर काम कर रहे थे लेकिन ढलती उम्र की वजह से उन्होंने अक्टूबर 2012 में इस्तीफा दे दिया था.

माना जाता है कि वो कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनना चाहते थे और सक्रिय राजनीति में एक और पाड़ी खेलने के पक्ष में थे लेकिन शायद कांग्रेस आलाकमान को ये मंज़ूर नहीं था. ऐसे में एसएम कृष्णा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच दूरी हाल में काफी बढ़ी है. कांग्रेस से मोहभंग की असली वजह क्या है ये रविवार को साफ़ होगा. एस एम कृष्णा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री, वरिष्‍ठ कांग्रेसी, एस.एम कृष्‍णा, एस.एम कृष्‍णा का इस्‍तीफा, सोनिया गांधी, Former Karnataka Chief Minister, Veteran Congress Leader, S M Krishna, S M Krishna Resigned, Sonia Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com