अब कई नेता नोटबंदी के खिलाफ न होने का दे रहे हैं स्पष्टीकरण : वेंकैया नायडू

अब कई नेता नोटबंदी के खिलाफ न होने का दे रहे हैं स्पष्टीकरण : वेंकैया नायडू

वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने आज कहा कि सरकार नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में चर्चा करने को तैयार है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चर्चा में हिस्सा लेंगे. उन्होंने साथ ही विपक्षी दलों से अपील की कि सदन की कार्यवाही बाधित नहीं करें.

वेंकैया ने कहा कि देश का मिजाज इस कदम के पक्ष में है और इसलिए विपक्षी दलों की हड़ताल और विरोध प्रदर्शन सफल नहीं हुए.

डिजिटल लेनदेन पर जागरूकता सत्र से जुड़े कार्यक्रम से इतर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य किया जाना ‘अब हकीकत’ है और अब चर्चा इस बात पर होनी चाहिए कि इसे व्यवस्थित तरीके से किस प्रकार से लागू किया जाए.

सूचना एवं प्रसारण तथा शहरी विकास मंत्री ने कहा, उन्हें (विपक्षी दलों को) संसद में आकर चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए और अपने मूल्यवान सुझाव देने चाहिए ताकि देश आगे बढ़ सके. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कई नेता अब यह स्पष्टीकरण दे रहे हैं कि वे कालाधन पर युद्ध और नोटबंदी के खिलाफ नहीं हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com