विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2015

जेटली ने कुछ गलत नहीं किया, इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता : वेंकैया नायडू

जेटली ने कुछ गलत नहीं किया, इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता : वेंकैया नायडू
वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: डीडीसीए के मुद्दे पर घिरे वित्तमंत्री अरुण जेटली को लेकर घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल जेटली के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। चारों तरफ से अरुण जेटली को घिरे देख अब केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू उनके बचाव में उतरे हैं। वेंकैया ने कहा है कि जेटली ने कुछ गलत नहीं किया है। इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता।

केजरीवाल के आरोप
गौरलतब है कि दिल्ली सचिवालय में सीबीआई की छापेमारी अब केंद्र और आम आदमी पार्टी के लिए आमने-सामने की लड़ाई बन गई है। दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि डीडीसीए से जुड़ी फाइलों के लिए सीबीआई ने सचिवालय पर छापा मारा है और यह मामला अरुण जेटली से जुड़ा हुआ है।

रविशंकर प्रसाद का बयान
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अरुण जेटली के खिलाफ सारे आरोप झूठे है। उनकी प्रमाणिकता पूरे देश में साफ है। 'आप' पार्टी ने उन पर आरोप लगाया क्योंकि वे खुद फंस गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीडीसीए, अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, DDCA, Arun Jaitley, Arvind Kejriwal