विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2015

वसुंधरा राजे ने की बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात, शिवराज का दिल्ली दौरा रद्द

वसुंधरा राजे ने की बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात, शिवराज का दिल्ली दौरा रद्द
नई दिल्ली: विवादों में फंसी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली और सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे।

हाल के दिनों में ललितगेट और व्यापमं घोटाले ने सरकार और पार्टी की परेशानी बढ़ा दी है। ऐसे में 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र से पहले बीजेपी इन मुद्दों पर विपक्ष के हमलावर रवैये से बचने के लिए रणनीति बनाने की कोशिश में है।

व्यापमं घोटाले को लेकर घिरे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज अमित शाह से मुलाकात करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका दिल्ली दौरा रद्द हो गया है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भोपाल का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान शाह और चौहान के बीच अकेले में चर्चा भी हो चुकी है।

राजनीतिक गलियारों में जारी चर्चाओं के अनुसार, कांग्रेस पहले ही व्यापमं मामले को संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सदन में उठाने की घोषणा कर चुकी है। इस बात से बीजेपी और सरकार चिंतित है, लिहाजा वह भी विपक्ष को जवाब देने की रणनीति पर मंथन कर रही है, इसीलिए उसने राज्य सरकार का पक्ष जानने मुख्यमंत्री शिवराज को दिल्ली बुलाया है। (इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वसुंधरा राजे, शिवराज सिंह चौहान, अमित शाह, ललित मोदी विवाद, व्यापमं घोटाला, बीजेपी, Vasundhara Raje, Shivraj Singh Chouhan, Amit Shah, Lalitgate, Vyapam Scam, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com