विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2013

राजस्थान : वसुंधरा सरकार ने भी ऑगस्टा से खरीदा था हेलीकॉप्टर

राजस्थान : वसुंधरा सरकार ने भी ऑगस्टा से खरीदा था हेलीकॉप्टर
नई दिल्ली: ऑगस्टा वेस्टलैंड पर शुरू हुए ताजा विवाद ने एक पुराने सौदे की भी याद दिला दी है। 2005 में वसुंधरा सरकार ने ऑगस्टा वेस्टलैंड से एक हेलीकॉप्टर ई-190 खरीदा था, लेकिन उस हेलीकॉप्टर को उड़ाने वाला कोई नहीं था। तब विधानसभा में इस पर सवाल भी खड़े हुए थे। कांग्रेस सांसद श्याम लोढ़ा ने आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार ने इस सौदे के लिए एक दूसरी राज्य सरकार के मुकाबले 7 करोड़ रुपये ज्यादा दिए।

2008 में सीएजी ने भी अपनी रिपोर्ट में माना कि सौदे में हड़बड़ी दिखाई गई और राज्य के खजाने को करीब सवा करोड़ का चूना लगा। पिछले कुछ अरसे से यह हेलीकॉप्टर जमीन पर खड़ा है और सरकार इसे बेचना चाह रही है, लेकिन सवाल उठ रहा है कि यह सौदा कराने में किन लोगों का हाथ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वसुंधरा राजे सिंधिया, ऑगस्टा वेस्टलैंड, क्रिश्चियन माइकेल, हेलीकॉप्टर सौदा, AugustaWestland, Finmeccanica, VVIP Chopper Scam, Vasundhara Raje Scindia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com