विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2011

वंसुधरा फिर चुनी गईं भाजपा विधायक दल की नेता

जयपुर: भाजपा आलाकमान के कड़े निर्देश के बाद नेता प्रतिपक्ष के पद से करीब 14 महीने पहले इस्तीफा दे चुकी राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे को भाजपा विधायक दल ने दोबारा अपना नेता चुन लिया है। करीब 18 महीने के अन्तराल के बाद भाजपा विधायक दल ने राष्ट्रीय महासचिव वंसुधरा राजे को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया। हालांकि विधायक दल की बैठक में भाजपा विधायक दल के उप नेता घनश्याम तिवारी और वरिष्ठ विघायक गुलाब चंद कटारिया अनुपस्थित थे। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में शामिल एम वैकेया नायडू ने विधायक दल की बैठक में मीडिया की मौजूदगी में वंसुधरा राजे को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुनने की घोषणा की। बैठक में पार्टी विधायकों के अलावा दो निर्दलीय विघायक रणवीर पहलवान और जीव राज मौजूद थे जबकि भाजपा विघायक दल के उप नेता घनश्याम तिवारी और वरिष्ठ विघायक गुलाब चंद कटारिया मौजूद नहीं थे। बैठक में एक अन्य पार्टी विधायक के गैर हाजिर होने की सूचना है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री थावर चंद गहलोत, वरिष्ठ नेता कप्तान सिंह, सांसद ओम प्रकाश माथुर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी मौजूद थे जबकि वरिष्ठ नेता सांसद राम दास अग्रवाल की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वंसुधरा, भाजपा, विधायक दल, नेता